क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के 10 फायदे

आजकल लगभग सभी के पास क्रेडिट कार्ड रहता है। कुछ साल पहले तक लोग ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते थे लेकिन आजकल फटाफट सभी पेमेंट इसी के माध्यम से की जा रही है।

क्रेडिट कार्ड से आप सिर्फ़ स्वाइप करते हुए ही पेमेंट कर सकते हैं, ना कैश काउंट करने का झंझट रहता है और ना ही चेक आदि ले जाने की ज़रूरत पड़ती है। क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करना जितना आसान है उतना ही आसान अप्लाई करना भी है। आप Moneyview से भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

इसके अलावा बहुत से बैंकों में ऑफर आते रहते हैं जिसकी वजह से प्रक्रिया और सरल हो जाती है।

क्रेडिट कार्ड के फायदे (Credit Card Ke Fayde)

अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आप भी इसके फायदे नज़रंदाज़ नहीं कर सकते हैं। Moneyview की तरफ क्रेडिट कार्ड के लिए HDFC से पार्टनरशिप की गई है जिसमें आपको काफी फायदे मिलते हैं। तो आइए जानते हैं कि आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं:

1. भुगतान में आसानी

कहीं भी जाते समय कैश ले जाना सुविधाजनक नहीं रहता है। ATM जाकर पैसे निकलवाना फिर उन्हें अच्छी तरह से रखना आजकल परेशानी का काम है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड बहुत सही रहता है। इसमें आप केवल एक स्वाइप करते हुए पेमेंट कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड को आप डिजिटल वॉलेट से भी लिंक कर सकते हैं जिसमें आप बिना कार्ड इस्तेमाल किए केवल स्कैन करते हुए भी पेमेंट कर सकते हैं।

2. रिकरिंग (Recurring) पेमेंट

आप क्रेडिट कार्ड को फ़ोन, बिजली, गैस आदि के रिकरिंग भुगतान के लिए भी सेट कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके सभी बिलों का सही समय पर भुगतान हो जाता है और किसी भी तरह की पेनल्टी भी नहीं लगती है एक बार सेट करने के बाद यह पेमेंट अपने आप तय तारीख पर कट जाती है।

3. रिचार्ज और टिकट बुकिंग में आसानी

किसी भी ऑनलाइन सर्विस की पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड काफी सही विकल्प है। पैसे की कमी होने पर आप फ़ोन का रिचार्ज या फ्लाइट आदि इसकी मदद से तुरंत बुक कर सकते है।

4. इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट का फ़ायदा

एक बार क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के बाद आपको वह पेमेंट देने के लिए 50 दिन का समय दिया जाता है। इस भुगतान के लिए बैंक आपसे किसी भी तरह का कोई ब्याज नहीं लेता है। आप क्रेडिट कार्ड से ज़रूरत पड़ने पर बड़ा अमाउंट भी पे कर सकते हैं।

5. मिलते हैं काफ़ी अच्छे रिवार्ड्स

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको अलग अलग तरह के रिवार्ड्स जैसे की फ्री शॉपिंग, वाउचर, और फ्लाइट टिकट तक मिल सकता है। इस तरह से क्रेडिट कार्ड आपके लिए काफी फ़ायदेमंद साबित होता है। 

6. कैशबैक और डिस्काउंट

अलग अलग तरह के क्रेडिट कार्ड पर स्कीम चलती रहती हैं और आपको पेमेंट करने पर बहुत बार कैशबैक या डिस्काउंट मिलता है। जैसे कि कुछ कार्ड फ्यूल भरवाने पर डिस्काउंट देते हैं और कुछ मूवी टिकट या फिर शॉपिंग पर।

7. आसानी से रख सकते हैं खर्च का हिसाब

महीने के आखिरी में क्रेडिट कार्ड की तरफ से पूरी खर्च की स्टेटमेंट शेयर की जाती है जिसके साथ आप अपने पूरे महीने के खर्च का हिसाब रख सकते हैं।

8. सेफ्टी के हिसाब से क्रेडिट कार्ड है बेहतरीन विकल्प

अगर आप कहीं भी बाहर जा रहे हैं या फिर कहीं ट्रेवल कर रहे हैं तो भारी भरकम कैश रखने की वजह क्रेडिट कार्ड काफी फायदेमंद रहता है और आपको इसकी निगरानी करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। अगर आपका कार्ड चोरी हो जाता है तो भी आप उसे तुरंत ब्लॉक करवाते हुए दूसरा कार्ड इशू करवा सकते हैं।

9. क्रेडिट स्कोर होता है अच्छा

अगर आप भविष्य में किसी तरह का लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपका क्रेडिट स्कोर देखा जाता है। अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है और आप समय पर उसमें किए गए सारे पेमेंट का भुगतान करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है और आपको किसी भी स्थिति में लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

10. अन्य फायदे

आजकल बहुत से क्रेडिट कार्ड पर टर्म  इंश्योरेंस और एक्सीडेंटल डेथ कवर भी देते हैं। इसके लिए आपको अलग से पैसा चुकाने की ज़रूरत नहीं पड़ती है।

कैसे करें Moneyview से क्रेडिट कार्ड अप्लाई

एक बार लॉग इन करने के बाद आपको पार्टनर वेबसाइट पर जाकर PAN, एम्प्लायर ID, इनकम आदि भरना रहता है। एक बार यह डिटेल्स देने के बाद आप अपने हिसाब से क्रेडिट कार्ड चुन सकते हैं। एक बार एप्लीकेशन अप्प्रूव हो जाने के बाद क्रेडिट कार्ड आपके आधार कार्ड पर दिये गए एड्रेस पर भेज दिया जाता है। Moneyview से क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए हमारे वेबसाइट या एप्प पर जाएँ।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न - FAQs

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए आप बिना सेविंग्स खर्च किए ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान कर सकते हैं।

हाँ ! आपको क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लाउन्ज आदि की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा आपको फ्लाइट बुकिंग पर भी कैशबैक और डिस्काउंट की सुविधा भी मिलती है।

अगर आप समय पर क्रेडिट कार्ड का भुगतान करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है और आपको लोन मिलने में आसानी रहती है।

Was this information useful?

300 characters allowed (alphanumeric and special characters such as comma, full stop, @, ", &)

Thank you. Your feedback is important to us.