आजकल क्रेडिट कार्ड केवल शौक नहीं रह गया है बल्कि यह लोगों की ज़रूरत बन गया है। इमरजेंसी में पैसा ना होने पर भी आप इसकी मदद से पेमेंट कर सकते हैं। पैसा का भुगतान करने के लिए भी आपको अच्छा खासा समय दिया जाता है। SBI जो की देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक है अपने कस्टमर को कई तरह के क्रेडिट कार्ड मुहैया करवाता है।
लेकिन अगर आपका कार्ड अगर कहीं खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो ऐसे में क्या किया जाए? आपका कार्ड ऐसे स्थिति में कोई और इस्तेमाल ना कर पाए इसलिए ही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाने की सुविधा देता है।
चोरी या गुम होने के अलाव अभी कई ऐसे कारण हो सकते हैं जिसके लिए आपको अपना SBI क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाना पड़ सकता है जैसे कि:
| कारण | जानकारी |
|---|---|
|
कार्ड खो जाने पर |
तुरंत अपने कार्ड को ब्लॉक करवाएं |
|
चोरी होने/चोरी का संदेह |
कार्ड की सुरक्षा के लिए इसे ब्लॉक करवा दें। |
|
धोखाधड़ी |
अगर आपको अनधिकृत लेन-देन का मेसेज या जानकारी मिले |
|
कार्ड अपडेट करने पर |
नये कार्ड की एप्लीकेशन देते समय पुराने कार्ड को ब्लॉक करना |
कार्ड को ब्लॉक करवाने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं जैसे कि:
Customer Care पर कॉल करते हुए
SMS के जरिये
Internet Banking के माध्यम से
बैंक के मोबाइल ऐप से (YONO)
बैंक की ब्रांच में जाकर
Get Credit Cards with Limits Upto Rs.5 Lakh
Swipe Smart and Unlock High Rewards
SBI क्रेडिट कार्ड को आप निम्नलिखित तरीकों से ब्लॉक करवा सकते हैं:
सबसे पहले आपको SBI के कस्टमर केयर में फ़ोन करना है। इसके लिए आप 1860 180 1290 या 1800 425 3800 पर कॉल करें।
इसके बाद इंटरैक्टिव वौइस् रेस्पोंस (IVR) द्वारा दी गई इंस्ट्रक्शन फॉलो करें।
इसके बाद कॉल को एजेंट के पास ट्रान्सफर किया जाता है, एजेंट को बताएं कि आप अपने SBI कार्ड को ब्लॉक करना चाहते हैं।
सबसे पहले अपने SBI अकाउंट के इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करें।
इसके बाद ‘My Accounts’ पर जाएं और ‘Credit Card’ का ऑप्शन चुनें।
यहाँ पर आपको कार्ड ब्लॉक करने लिए ऑप्शन मिलता है। ‘Block Card’ को सेल्क्ट करें और मांगी गई जानकारी भर दें।
सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में SBI द्वारा दी गई YONO app डाउनलोड करें।
इसमें अपना यूजरनेम और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करें।
इसमें आपको कार्ड सेक्शन में ‘Cards’ पर जाना है और फिर ‘Block Card’ ऑप्शन को सेलेक्ट करते हुए कन्फर्म करना है।
सबसे पहले अपने पास में मौजूद SBI की बैंक ब्रांच में जाएँ।
यहाँ पर कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए आपको एक फॉर्म दिया जाता है उसे भरें।
अपनी आइडेंटिटी वेरिफिकेशन करें और माँगे गए सभी डाक्यूमेंट्स अच्छे से लगा दें।
सब चीजों को वेरीफाई करने के बाद आपका कार्ड ब्लॉक कर दिया जाता है।
कार्ड को जैसे ब्लॉक किया जाता है ऐसे ही उसे अनब्लॉक भी करवाया जा सकता है। इसके लिए भी आप फ़ोन, इंटरनेट बैंकिंग, बैंक ब्रांच या एप्लीकेशन की मदद ले सकते हैं।
सबसे पहले SBI के कस्टमर केयर नंबर 1860 180 1290 या 1800 425 3800 पर कॉल करें।
इंटरैक्टिव वौइस् रेस्पोंस(IVR) द्वारा दी गई सभी इंस्ट्रक्शन को अच्छी तरह से फॉलो करें।
इसके बाद कॉल को एजेंट के पास ट्रान्सफर किया जाता है, एजेंट को बताएं कि आप अपने SBI कार्ड को ब्लॉक करना चाहते हैं।
सबसे पहले यूजर नेम या प्रोफाइल पासवर्ड की मदद से अपने SBI अकाउंट के इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करें।
इसके बाद ‘My Accounts’ सेक्शन पर जाएं और ‘Credit Card’ का ऑप्शन चुनें।
यहाँ पर आपको कार्ड अनब्लॉक करने लिए ऑप्शन मिलता है। ‘Unblock Card’ को सेल्क्ट करें और मांगी गई जानकारी भर दें।
सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में SBI द्वारा दी गई YONO app डाउनलोड करें।
इसमें अपना यूजरनेम और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करें।
इसमें आपको कार्ड सेक्शन में ‘Cards’ पर जाना है और फिर ‘Unlock Card’ ऑप्शन को सेलेक्ट करते हुए कन्फर्म करना है।
सबसे पहले अपने पास में मौजूद SBI की बैंक ब्रांच में जाएँ।
यहाँ पर कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए आपको एक फॉर्म दिया जाता है उसे भरें।
अपनी आइडेंटिटी वेरिफिकेशन करें और माँगे गए सभी डाक्यूमेंट्स अच्छे से लगा दें।
सब चीजों को वेरीफाई करने के बाद आपका कार्ड अनब्लॉक कर दिया जाता है।
Want a Credit Card with High Limits & Rewards?
नहीं, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के कार्ड को ब्लॉक करवाने या फिर अनब्लॉक करवाने की प्रक्रिया में बैंक की तरफ से आपसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है।
Credit Card Insights
Debit Card Features and Benefits
CIBIL Score Check and Boost Guide
Credit Score Basics and Full Forms
Banking & Investment Tips
Disclaimer
The starting interest rate depends on factors such as credit history, financial obligations, specific lender's criteria and Terms and conditions. Moneyview is a digital lending platform; all loans are evaluated and disbursed by our lending partners, who are registered as Non-Banking Financial Companies or Banks with the Reserve Bank of India.
This article is for informational purposes only and does not constitute financial or legal advice. Always consult with your financial advisor for specific guidance.
Was this information useful?