बाइक लोन EMI कैलकुलेटर

आजकल हर कोई चाहता है कि उसके पास कोई ना कोई व्हीकल हो ताकि उसको कहीं भी आने जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो.

ऐसे में अगर आपके पास पूरा पैसा नहीं है तो सबसे अच्छा उपाय होता है लोन लेना. आपके क्रेडिट हिस्ट्री को देखते हुए आपको लोन दिया जाता है. बाइक लेते समय अगर आपकी क्रडिट हिस्ट्री अच्छी है तो बाइक के दाम का 85% तक आपको लोन मिल जाता है.

अप्प हमारे बाइक लोन EMI कैलकुलेटर उसे करके आपका मंथली EMI चेक कर सकते है और आपके फाइनेंस को अच्छे से सभाल सकते है.

Your EMI

₹35,005

₹10,033

₹2,10,033

Loan Amount
|
10k
|
1L
|
2L
|
3L
|
4L
|
5L
|
6L
|
7L
|
8L
|
9L
|
10L
Rate of Interest
|
8%
|
12%
|
16%
|
20%
|
24%
|
28%
|
32%
|
36%
Tenure
|
3mth
|
12mth
|
24mth
|
36mth
|
48mth
|
60mth

Your EMI

₹35,005

₹10,033

₹2,10,033

  • Loan Amount

  • Total interest

EMI Schedule

Month Opening Balance Interest Principal Closing Balance
Jul '21 ₹ 2,00,000 ₹ 2,833 ₹ 32,171 ₹ 1,67,828
Aug '21 ₹ 1,67,828 ₹ 2,378 ₹ 32,627 ₹ 1,35,200
Sep '21 ₹ 1,35,200 ₹ 1,915 ₹ 33,089 ₹ 1,02,111
Oct '21 ₹ 1,02,111 ₹ 1,447 ₹ 33,558 ₹ 68,552
Nov '21 ₹ 68,552 ₹ 971 ₹ 34,033 ₹ 34,518
Dec '21 ₹ 34,518 ₹ 489 ₹ 34,515 ₹0.00

Calculator Sliders

कैसे कर सकते हैं लोन के लिए अप्लाई:

लोन लेने से पहले आपको अच्छी तरह से ये जान लेना ज़रूरी है कि लोन के लिए आवेदन कैसे देना है. आएं जानते हैं कुछ अहम स्टेप्स:

    • सबसे पहले निर्धारित करें अपना बजट:

किसी भी तरह का लोन लेने से पहले आपको अपना बजट देखना बेहद ज़रूरी है. आप कितना लोन लेना चाहते हैं और बाद में आप उसका भुगतान कैसे करने वाले हैं इसकी प्लानिंग पहले से ही कर लें. ऐसा करने से आपको बाद में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

    • आवेदन के पेपर भरें:

एक बार बजट निर्धारण के बाद आप उसके लिए आवेदन दें उसी के बाद आपकी क्रेडिट हिस्ट्री आदि चेक की जाती है. इस बाद का खास ख्याल रखें कि आप ये आवेदन अच्छी तरह से भरें और सभी चीजिन सही बताएं वरना बाद में आपका लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है.

    • सभी कागज अच्छे से जमा करें:

मांगे गए सभी कागज अच्छी तरह से जांचने के बाद जमा करें. यह सभी आपके केवाईसी में भी काम आते हैं.

    • लोन के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से लें:

हर तरह की कंपनी लोन के लिए अलग अलग नियम और शर्तें रखती है. जब भी आप लोन लेना चाहें तो ये बेहद ज़रूरी है कि आप उससे जुड़ी सभी शर्तें अच्छे से पढ़ लें ताकि बाद में किसी तरह की दिक्कत ना हो.

  • लोन समझौते पर साइन:

सबसे आखिरी स्टेप है समझौते पर हस्ताक्षर करना. इसके बाद राशि आपके अकाउंट में आ जाती है.

जाने क्या है टू व्हीलर लोन EMI कैलकुलेटर

आप अपने टू व्हीलरकी EMI टू व्हीलर लोन ईएमआई कैलकुलेटर से कर सकते हैं. इसके जरिए आप निश्चित अवधि के लिए लिए गए लोन के प्रिंसिपल और ब्याज के पेमेंट लिए जो ईएमआई आप को देनी है उस की पहले से ही जानकारी ले सकते हैं. बाइक लोन ईएमआई कैलकुलेटर के उपयोग से आप उस ईएमआई मूल्य का और अवधि मूल्य का चयन करते हैं जो आप के लिए आसान है.

EMI तीन चीजों पर निर्भर करता है;

  • लोन की राशि
  • लोन भुगतान का समय
  • लोन पर लगने वाला ब्याज

टू व्हीलर लोन ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने के फायदे:

टू व्हीलर लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करने से कई तरह के लाभ है. आएं जानते है कि ये कैसे आपकी परेशानी को आसान कर देता है;

EMI की सही जानकारी- कैलकुलेटर से आप यह तय कर सकते हैं कि ईएमआई आपकी रिपेमेंट के तहत आता है या नहीं. अगर ऐसा नहीं है तो आप अपने बजट और आने वालें समय में अपनी ज़रूरतों को देखते हुए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कई बार बिना सोचे समझे लोन लेने पर आगे चलकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

खर्च की प्लानिंग - कैलकुलेटर पहले ही अच्छी तरह से आपका ईएमआई मूल्य आपको बता देता है, इससे आप आगे चल कर पूरे महीने का अपना खर्च अच्छे से प्लान कर सकते हैं. ऐसे में आपको फाइनेंसियल परेशानी नहीं होती है.

मैन्यूअल कैलकुलेशन है मुश्किल- मैन्यूअल कैलकुलेशन में आपको ज्यादासमय तो लगता ही है साथ ही गलती की संभावना भी अधिक होती है. बाइक लोन ईएमआई कैलकुलेटर मे हर समय सही और सटीक रिजल्ट्स मिलेंगे और वह भी ऑटोमैटिक कुछ ही मिनटों में.

बेहद यूजर फ्रेंडली - टू व्हीलर लोन का ईएमआई कैलकुलेटर उपयोग-में-आसान हैश्. इसके लिए आपको ज्यादा जानकारी देने की ज़रूरत नहीं होती है. आप केवल प्रिंसिपल अमाउंट, ब्याज दर और लोन अवधि डालकर ही अपना EMI अमाउंट चेक कर सकते हैं.

सुरक्षित - आपकी कोई जानकारी नही ली जाएगी इस लिए कैल्कुलेटर उपयोग-के लिए-सुरक्षित है.

आप मनी व्यू की एप्लीकेशन पर जाकर भी अपने व्हीकल के लिए लोन अप्लाई कर सकते हैं और साथ ही EMI भी कैलकुलेट कर सकते हैं. मनी व्यू से पर्सनल लोन लेने के कुछ फायदे हैं जो इस तरह से है;

  • आपको लोन बेहद आसानी से मिल जाता है और आपको किसी भी तरह के कागजात जमा करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है.
  • कम सिबिल score पर भी मनी व्यू आपको लोन देती है. अगर आपका सिबिल स्कोर 650 और 750 के बीच है तो आप बाइक लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • आप लगभग 60 महीने की अवधि के लिए 5 लाख तक का लोन अप्लाई कर सकते हैं.
  • अगर आपकी एप्लीकेशन सही है तो 2 मिनट के अंदर अंदर आपका लोन अपरूव हो जाता है और साथ ही कुछ समय बाद धनराशि अकाउंट में आ जाती है.

तो अगर आप भी लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो ये सब बात ध्यान में रखें और लोन के लिए अप्लाई करें.

Was this information useful?

300 characters allowed (alphanumeric and special characters such as comma, full stop, @, ", &)

Thank you. Your feedback is important to us.

Apply for personal loan

+91