आधार को डाक और यू.आई.डी.ए.आई. की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. दोनों ही तरह के आधार कार्ड सामान्य तौर पर मान्य हैं. इसके लिए कोई भी वो व्यक्ति आवेदन दे सकता है जो भारत का नागरिक हो. नामांकन के लिए किसी भी तरह का शुल्क देने की जरूरत नहीं है.
आधार कार्ड को लेकर एक बात ध्यान में रखने की ज़रूरत है कि यह एक पहचान पत्र मात्र है और यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है.
आधार दुनिया की सबसे बड़ी बॉयोमीट्रिक आईडी प्रणाली है. विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री पॉल रोमर ने आधार को "दुनिया में सबसे परिष्कृत आईडी कार्यक्रम" के रूप में वर्णित किया.
आधार कार्ड में मौजूद डिटेल्स:
आधार कार्ड में आपको 8 डिटेल्स दी जाती हैं जो हैं;
एक बार आधार कार्ड के लिए एनरोल करवाने के बाद एनरोलमेंट आईडी, वर्चुअल आईडी या यूआईडीएआई द्वारा दिए गए आधार नंबर का इस्तेमाल करते हुए आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और उसे प्रिंट कर सकते हैं. आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके कई तरीके हैं;
अगर आपके पास आधार कार्ड का 12 अंकों का नंबर है तो आप निम्नलिखित तरीके से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
कई बार होता है कि आप अपना आधार कार्ड का नंबर याद नहीं कर पाते हैं या खो जाने की स्थिति में आधार एनरोलमेंट नंबर (EID) डालकर आप अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं. आधार एनरोलमेंट नंबर द्वारा अपना ई-आधार डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित तरीका अपनाएं:
अगर आपके पास आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी नहीं है तो आप अपने नाम और जन्म तिथि के साथ भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके लिए, आपको पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर निकालना होगा, जिसके लिए आपको:
वर्चुअल आईडी द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका हाल ही में पोर्टल पर जोड़ा गया है. इसके लिए
उमंग एप के द्वारा ई-आधार डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिया हुआ आसान तरीका अपनाना होगा:
यह आपकी जीवनभर की पहचान है.
आधार संख्या से कोई भी नागरिक बैंकिंग, मोबाईल फोन कनेक्शन और सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त कर सकता है.
इससे बड़ी आसानी से ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया जा सकता है.
Aadhar Card Articles
Disclaimer
The starting interest rate depends on factors such as credit history, financial obligations, specific lender's criteria and Terms and conditions. Moneyview is a digital lending platform; all loans are evaluated and disbursed by our lending partners, who are registered as Non-Banking Financial Companies or Banks with the Reserve Bank of India.
This article is for informational purposes only and does not constitute financial or legal advice. Always consult with your financial advisor for specific guidance.
Was this information useful?