कैसे करें ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड
आधार को डाक और यू.आई.डी.ए.आई. की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. दोनों ही तरह के आधार कार्ड सामान्य तौर पर मान्य हैं. इसके लिए कोई भी वो व्यक्ति आवेदन दे सकता है जो भारत का नागरिक हो. नामांकन के लिए किसी भी तरह का शुल्क देने की जरूरत नहीं है.
आधार कार्ड को लेकर एक बात ध्यान में रखने की ज़रूरत है कि यह एक पहचान पत्र मात्र है और यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है.
आधार दुनिया की सबसे बड़ी बॉयोमीट्रिक आईडी प्रणाली है. विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री पॉल रोमर ने आधार को "दुनिया में सबसे परिष्कृत आईडी कार्यक्रम" के रूप में वर्णित किया.
आधार कार्ड में मौजूद डिटेल्स:
आधार कार्ड में आपको 8 डिटेल्स दी जाती हैं जो हैं;
- आपका नाम and 12 अंकों की आधार संख्या
- नामांकन संख्या, फोटो, आपका पता, जन्मतिथि, लिंग
- बारकोड जो कि आधार कार्ड नंबर बताता है.
कैसे करें आधार कार्ड डाउनलोड?
एक बार आधार कार्ड के लिए एनरोल करवाने के बाद एनरोलमेंट आईडी, वर्चुअल आईडी या यूआईडीएआई द्वारा दिए गए आधार नंबर का इस्तेमाल करते हुए आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और उसे प्रिंट कर सकते हैं. आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके कई तरीके हैं;
- आधार नंबर द्वारा करें आधार कार्ड डाउनलोड:
अगर आपके पास आधार कार्ड का 12 अंकों का नंबर है तो आप निम्नलिखित तरीके से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
- यूआईडीएआई की अधिकारिक वेबसाइट UIDAI Official Websiteपर जाएं.
- ‘डाउनलोड आधार’ के विकल्प को चुनें या UIDAI Eaadhaar Official Websiteइस लिंक पर जाएं.
- ‘आई हैव( I Have)’ सेक्शन से ‘आधार(Aadhaar)’ के ऑप्शन को चुनें.
- 12 डिजिट का आधार नम्बर डालें, साथ ही अगर आप किसी पब्लिक जगह पर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और चाहते हैं कि कोई और आपका आधार नंबर ना देखें तो ‘मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar)’ का ऑप्शन चुनें.
- कैप्चा कोड डालकर ‘सेंड ओटीपी(Send OTP) ’ पर क्लिक करें, इसके बाद आपके रजिस्टर्ड ऑनलाइन नंबर पर आया हुआ ओटीपी दर्ज करें.
- ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए ‘Verify And Download’ पर क्लिक करें.
- एनरोलमेंट आईडी की मदद से करें आधार कार्ड डाउनलोड:
कई बार होता है कि आप अपना आधार कार्ड का नंबर याद नहीं कर पाते हैं या खो जाने की स्थिति में आधार एनरोलमेंट नंबर (EID) डालकर आप अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं. आधार एनरोलमेंट नंबर द्वारा अपना ई-आधार डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित तरीका अपनाएं:
- UIDAI Official Websiteपर जाएं.
- आप https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर पहुंचेंगे.
- 14 डिजिट का एनरोलमेंट आईडी नंबर डालने के बाद समय और तारीख डालें.
- इसके बाद अपना पूरा पिन कोड, इमेज कैप्चा कोड डालें.
- ओटीपी के लिए ‘Request OTP’ पर क्लिक करें.
- “Confirm” बटन पर क्लिक करें, और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त करें.
- ओटीपी डालें और “Download Aadhaar” पर क्लिक करें.
- नाम और जन्म तिथि के साथ करें आधार कार्ड डाउनलोड:
अगर आपके पास आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी नहीं है तो आप अपने नाम और जन्म तिथि के साथ भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके लिए, आपको पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर निकालना होगा, जिसके लिए आपको:
- वेबसाइट पर जाकर अपना नाम और रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड डालना होगा
- अब ” Send One time Password” बटन पर क्लिक करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी को डाल कर वेरीफाई करें.
- इसके बाद आपके रेगिस्त्रेड मोबाइल नंबर पर आपका आधार कार्ड नंबर भेज दिया जाएगा.
- इसके बाद आप UIDAI वेबसाइट के ई-आधार पेज पर जाकर “I have Enrolment ID option” पर क्लिक करें
- ओटीपी डालने के बाद आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
- वर्चुअल आईडी से करें आधार प्राप्त:
वर्चुअल आईडी द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका हाल ही में पोर्टल पर जोड़ा गया है. इसके लिए
- UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करते हुए अपनी वर्चुअल आईडी, पूरा नाम, पिन कोड और सिक्यूरिटी कोड डालें.
- ओटीपी डालने के बाद ई-आधार आपके सिस्टम में डाउनलोड हो जाएगा
- आप आधार कार्ड पासवर्ड डालकर इसमें जा सकते हैं.
- उमंग एप द्वारा e-Aadhar डाउनलोड करें
उमंग एप के द्वारा ई-आधार डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिया हुआ आसान तरीका अपनाना होगा:
- उमंग एप डाउनलोड करने के बाद ऑल सर्विस टैब में ‘Aadhaar Card’ पर क्लिक करें
- इसके बाद आधार कार्ड नम्बर के साथ लॉग-इन करें
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को डालकर अपना आधार डाउनलोड कर सकते हैं.
आधार कार्ड के लाभ
यह आपकी जीवनभर की पहचान है.
आधार संख्या से कोई भी नागरिक बैंकिंग, मोबाईल फोन कनेक्शन और सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त कर सकता है.
इससे बड़ी आसानी से ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया जा सकता है.
Internal Links
- Mudra Loan
- Mudra Loan Eligibility
- How to Apply Mudra Loan Online
- MSME / SME Loan
- Gold Loan
- Mortgage Loan
- Types of Mortgage loans
- PF Loan Details
- Know About EXPERIAN Credit Score
- Know About CIBIL Score
- Important Banking Terms You Should Know
- Housing Finance Companies in India
- Microfinance Institutions in India
- PMEGP Loan Scheme
- PMEGP Loan Eligibility Documents
- CGTMSE Scheme
- Financial Inclusion Schemes in India
- Aadhar Bank Link
- Link Aadhaar with Mobile Number
- Pan Aadhaar Link
- Link Voter ID with Aadhaar Card
- Link UAN with Aadhaar Card
- Ration Card Aadhar Link
- Income Tax Aadhar Link
- How to Check PF Balance without UAN Number
- Employee Provident Fund Details
- Download E-Aadhaar Card
- How to Activate UAN Number
- EPF Balance Check
- GST on Personal Loan
- GST Registration Online
- Documents Required for GST Registration
- How to Cancel GST Registration
- GST Registration Status Check
- Income Tax Benefit on Home Loan
- Income Tax Slabs for FY 2020-21
- Tax Benefit on Personal Loan
- Top 5 Websites for Filing ITR Online in India
- How to Download Your ITR-V Form
- Income Tax Aadhar Link
- Stamp Duty Charges in Mumbai
- Stamp Duty Charges in India
- Stamp Duty Charges in Bangalore
- Pradhan Mantri Awas Yojana Details
- Apply For PMAY Scheme Online
- PMAY Eligibility Criteria
- Pradhan Mantri Awas Yojana List