SBI BPCL कार्ड के फायदे 

आजकल हर कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता है। समय समय पर अलग अलग बैंक और कंपनी क्रेडिट कार्ड जारी करती रहती हैं जिनमें आपको बेनेफिट्स भी मिलते हैं। ऐसा ही एक क्रेडिट कार्ड SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और भारत पेट्रोलियम ने मिलकर लांच किया है बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड (BPC credit card)।

यह फ्यूल संबंधित खर्च पर बचत के लिए है। इस कार्ड में कई तरह की विशेषताएँ और लाभ हैं (BPCL credit card benefits)  जैसें, फ्यूल भराने पर वैल्यूबैक और रिवॉर्ड पॉइंट। आइये इस क्रेडिट कार्ड के बारे में और जानें।

एसबीआई (SBI) बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड की कुछ  विशेषताएँ

SBI का यह कार्ड इस तरह से डिजाईन किया गया है कि यह पेट्रोल आदि इस्तेमाल करने वाले यूजर को काफी बेनिफिट देते हैं। इस क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कुछ विशेषताएँ इस प्रकार से हैं:

1. Welcome गिफ्ट

जब आप यह कार्ड लेते हैं तो आपको  लांच के समय 2000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं जिनका मूल्य 500 रुपये के बराबर है।

एक बार जब आप ज्वाइनिंग शुल्क की  पेमेंट कर देते हैं तो उसके 20 दिनों के बाद यह रिवार्ड पॉइंट्स जमा किए जाते हैं। इन रिवार्ड पॉइंट्स को आप  BPCL आउटलेट्स, BPCL वाउचर या शॉप एन स्माइल रिवार्ड कैटलॉग में ईंधन खरीद के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. Value Back फायदे

अगर आप BPCL कार्ड की मदद से फ्यूल लेते हैं तो आपको  4.25% वैल्यूबैक मिलता है और साथ ही अगर आप  बीपीसीएल पम्प से फ्यूल लेते हैं तो 13 x रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं। साथ ही अगर आप इस कार्ड के माध्यम से एक साथ 4,000 रु तक का फ्यूल लेते हैं तो कुल मूल्य का 1% फ्यूल सरचार्ज माफ़ हो जाता है। इसी तरह से एक महीने में आप ज्यादा से ज्यादा  100 रु का सरचार्ज माफ़ करवा सकते हैं।

3. BPCL SBI कार्ड पर मिलने वाले  रिवॉर्ड बेनेफिट्स

इस कार्ड का इस्तेमाल डिपार्टमेंटल स्टोर्स, मूवी टिकट बुकिंग और डाइनिंग पर करने पर आप हर 100 रुपये की खरीद पर 5X रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।

इसके अतिरिक्त, आपको  यूटिलिटी बिलों के भुगतान के लिए खर्च किए गए प्रति 100 पर 5X रिवार्ड पॉइंट भी मिलते हैं। इसके अलावा अगर आप बिना फ्यूल से जुड़ी कोई खरीदारी करती हैं तो आपको प्रति 100 खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है।

4. फ्यूल फ्रीडम का लाभ

एक महीने में 100 रुपये की छूट की लिमिट के साथ , आप फ्यूल रिफिल पर एक्स्ट्रा छूट का लाभ उठाकर हर साल  1200 रुपये बचा सकते हैं। इसमें आपको  एक महीने में ज्यादा से ज्यादा  10,000 रुपये के फ्यूल रिफिल की लिमिट दी गई है। इसमें कोई भी न्यूनतम सीमा नहीं दी गई है। इसमें आप  4,000 तक के सभी ट्रांजेक्शन पर फायदे ले सकते हैं। आप BPCL SBI क्रेडिट कार्ड से हर साल 70 लीटर फ्यूल का खर्चा बचा सकते हैं।

5. कहीं भी कर सकते हैं यह कार्ड इस्तेमाल

जहाँ भी आप  वीज़ा या मास्टरकार्ड इस्तेमाल कर सकते  हैं वहां पर बिना किसी परेशानी के BPCL SBI कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।  यह एक इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में 24 मिलियन से  भी ज्यादा आउटलेट्स पर किया जा सकता है। भारत के अंदर ही इसके 3 लाख से अधिक आउटलेट मौजूद हैं।

6. ऐड-ऑन कार्ड

बाकी सभी SBI कार्डों की तरह, आप 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के परिवार के सदस्यों के लिए BPCL SBI कार्ड के साथ ऐड-ऑन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

7.  बिल पेमेंट में फायदा

आप अपने बिजली, फ़ोन, मोबाइल और अन्य बिलों के पेमेंट को आटोमेट करने के लिए Easy Bill Pay सुविधा का इस्तेमाल भी इस माध्यम से कर सकते हैं।

8. अपनी EMI पर बैलेंस ट्रांसफर करें

आप अपने अन्य किसी कार्ड के बचे हुए अमाउंट को कम रेट्स पर BPCL SBI कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसा करने से पेमेंट की टाइम आप बचत कर सकते हैं।इसके अलावा आप इस कार्ड में अपने हिसाब से EMI भी कर सकते हैं।

अगर आप यह सुविधा लेना छाते हैं तो आप SBI की ऑफिसियल वेबसाइट, sbicard।com पर लॉग इन करके यह सर्विस ले सकते हैं।

9. फ्लेक्सिबल पेमेंट

BPCL SBI कार्ड के साथ, आप 2,500 या उससे ज्यादा के रिटेल ट्रांजेक्शन को फ्लेक्सिबल लचीली मासिक किश्तों में पे कर सकते हैं। ऐसा आपको किसी भी खरीदारी के 30 दिन के अंदर अंदर करना होता है।

10. Easy Money फैसिलिटी

SBI क्रेडिट कार्ड की एक खास विशेषता है Easy Money सुविधा हैं। आपको बस इतना करना है कि ऑनलाइन लॉग इन करके पैसे बुक करें और ड्राफ्ट या चेक के रूप में अपनी नकद सीमा के एवज में पैसा ले सकते हैं।

Conclusion

अगर आप अपने फ्यूल  खर्च पर भारी बचत करना चाहते हैं तो BPCL SBI कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह  भारत पेट्रोलियम के साथ SBI के तरफ से शुरू किया गया है। इसके अलावा, यह वेलकम गिफ्ट वाउचर, प्रीमियम सिक्योरिटी, कॉन्टैक्टलेस एडवांटेज आदि भी देता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न - FAQs

भारत में किसी भी BPCL पेट्रोल पंप पर 4।25% वैल्यूबैक रहता है। अगर आप इस कार्ड के माध्यम से एक साथ 4000 रु। तक का फ्यूल लेते हैं तो कुल मूल्य का 1% फ्यूल सरचार्ज माफ़ हो जाता है। इसी तरह से एक महीने में आप ज्यादा से ज्यादा  100 रु। का सरचार्ज माफ़ करवा सकते हैं।

गिफ्ट वाउचर के खिलाफ रिडेम्पशन sbicard।com या एसबीआई कार्ड मोबाइल ऐप पर जाकर किया जा सकता है। साथ ही sbicard.com/email के रूप में लिखकर या हेल्पलाइन पर कॉल करके नकद के बदले रिडेम्पशन किया जा सकता है।

-इस गिफ्ट वाउचर को अपने नजदीकी BPCL पेट्रोल पंप पर ले जाएं।

-पेट्रोल पंप पर उपलब्ध सेवाओं का उपयोग करें।

-कैशियर के साथ सेवा का लाभ उठाने से पहले गिफ्ट वाउचर साझा करें।

Was this information useful?

300 characters allowed (alphanumeric and special characters such as comma, full stop, @, ", &)

Thank you. Your feedback is important to us.