एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड: फायदे, सुविधाएं, और एनुअल फीस

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड अपने लाभों के चलते काफी लोकप्रिय है। इसका उपयोग करने पर ट्रैवलिंग, शॉपिंग और डाइनिंग के दौरान कई ऑफर और रिवॉर्ड मिलते हैं। इस लेख में हम एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड के फायदों और SBI Elite credit card benefits in hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे।

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड के लाभ (SBI Elite Credit Card Benefits in Hindi)

आइए जानते हैं एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को कौन-कौन सी सुविधाएं और लाभ प्रदान करता है -

5,000 रुपए का वेलकम गिफ्ट

6,000 रुपए की फ्री मूवी टिकट्स

अधिक खर्च करने पर अधिक लाभ

ग्रॉसरी पर 5 गुना अधिक रिवॉर्ड पॉइंट्स

विदेशी एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस

भारत के एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस

क्लब विस्तारा की सिल्वर मेंबरशिप

ट्राइडेंट होटल की प्रिविलेज मेंबरशिप

सबसे कम फॉरेक्स मार्कअप

एक्सक्लूसिव कन्सीयर्ज सर्विस का लाभ

कहीं भी उपयोग करें

नहीं लगता फ्यूल सरचार्ज

फ्रॉड लायबिलिटी कवर

इमरजेंसी कार्ड रिप्लेसमेंट की सुविधा

ट्रिप के दौरान या अन्य किसी कारण से आपका कार्ड गुम जाता है या चोरी हो जाता है, तो आप दुनिया में कहीं भी और कभी भी अपने एसबीआई कार्ड को रिप्लेस करा सकते हैं।

कैश की सुविधा

यदि आपके पास एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड है और आपको अचानक कैश की जरूरत पड़ जाए तो आप दुनिया भर के करीब 1 मिलियन वीजा, मास्टरकार्ड या अमेरिकन एक्सप्रेस एटीएम से कैश निकाल सकते हैं।

आसानी से बिल भरने की सुविधा

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप अपना बिजली, टेलीफोन, मोबाइल और अन्य यूटिलिटी बिलों को भर सकते हैं। 

ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर

आप अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड के बिल को एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड पर ट्रांसफर कर सकते हैं और कम ब्याज दर पर ईएमआई पर बिल को भर सकते हैं।

Conclusion

इस तरह देखा जाए तो ट्रैवलिंग, शॉपिंग और मूवी के शौकीन लोगों के लिए एसबीआई एलीट क्रेडिट काफी फायदेमंद है। इसकी मदद से आप फ्लाइट, होलट और मूवी बुकिंग पर डिस्काउंट पर सकते हैं। साथ ही अन्य खरीदारी पर रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त करके बचत भी कर सकते हैं।

यदि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट खत्म हो गई है और तुरंत पैसों की ज़रूरत है, तो आप घर बैठे मनीव्यू (Moneyview) एप से 10 लाख रुपए तक का लोन मात्र 10 मिनट में ले सकते हैं। आप Moneyview से 3 लाख लिमिट तक का क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। अधिक जानने के लिए हमारे वेबसाइट पर जाएं या Moneyview एप्प डाउनलोड करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न- FAQs

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 4,999 रुपए है। इसकी रिन्यूअल फीस भी 4,999 रुपए है। यह कार्ड लेने पर आपको 5,000 रुपए का वेलकम गिफ्ट वाउचर मिलता है, जिससे एनुअल फीस कवर हो जाती है।

यदि आपका एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड गुम जाता है या चोरी हो जाता है, तो तुरंत उसे ब्लॉक कराएं और इसकी जानकारी 39020202 पर दें। 39020202 पर कॉल करने से पहले लोकल एसटीडी कोड डालें। आप 18601801290 पर कॉल करके भी इसकी जानकारी दे सकते हैं।

Was this information useful?

300 characters allowed (alphanumeric and special characters such as comma, full stop, @, ", &)

Thank you. Your feedback is important to us.