एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के फायदे: SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi
अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए हम आए दिन खरीदारी करते रहते हैं। हमारी इस ज़रूरत को आसान बनाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड पेश किया है। यह कार्ड कई लाभ और रिवार्ड्स देता है। इसे खास तौर पर खरीदारी और डाइनिंग जैसी ज़रूरतों के लिए डिजाइन किया गया है। आइए जानते हैं एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड क्या है और sbi prime credit card benefits in hindi.
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड क्या है?
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड को खरीदारी करने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। इस कार्ड का उपयोग करके की गई खरीदारी पर रिवार्ड्स और छूट मिलती है, जिससे आपका खर्च कम होता है। किराने का सामान हो, रेस्टोरेंट में डिनर या अन्य कोई शॉपिंग, यह कार्ड आपकी हर खरीदारी पर आपको रिवार्ड्स देता है और आपकी खरीदारी को आसान बनाता है।
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के लाभ (SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi)
आइए जानते हैं एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के फायदों को -
वेलकम गिफ्ट
-
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड लेने पर वेलकम गिफ्ट के तौर पर 3000 रुपए का ई-गिफ्ट वाउचर मिलता है।
-
आप इस वाउचर को बाटा, हश पपीज, पैंटालूंस, आदित्य बिड़ला फैशन, शॉपर्स स्टॉप, Yatra.com पर रिडीम कर सकते हैं।
रिवार्ड्स पॉइंट्स
-
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
-
आप रेस्टोरेंट में भोजन करके, किराने का सामान (ग्रॉसरी) खरीदकर, डिपार्टमेंटल स्टोर में शॉपिंग करके और मूवी टिकट बुक करके रिवार्ड पॉइंट्स ले सकते हैं।
-
हर 100 रुपए खर्च करने पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। इन रिवॉर्ड पॉइंट्स से आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते हैं।
पिज्जा हट ई-वाउचर
-
यदि आप साल के तीन महीनों में 50,000 रुपए खर्च करते हैं, तो आपको 1,000 रुपए का पिज्जा हट ई-वाउचर मिलेगा। इसका उपयोग करके आप अपने दोस्तों और फैमिली को पिज्जा ट्रीट दे सकते हैं।
रिन्यूअल में छूट
-
यदि आप एक साल में 3 लाख रुपए खर्च करते हैं, तो आपको अगले साल के लिए अपने क्रेडिट कार्ड की रिन्यूअल फीस नहीं देनी होगी। इससे आपको 3 हजार से अधिक रुपए का लाभ होगा।
ई-गिफ्ट वाउचर
-
यदि आप एक वर्ष में 5 लाख रुपए खर्च करते हैं, तो 7,000 रुपए का ई-गिफ्ट वाउचर मिलेगा। इस वाउचर को आप Yatra.com या Pantaloons से रिडीम करा सकते हैं। इस वाउचर का उपयोग अपनी ट्रिप की बुकिंग, शॉपिंग आदि के लिए कर सकते हैं।
क्लब विस्तारा मेंबरशिप
-
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड आपको फ्री में क्लब विस्तारा की सिल्वर मेंबरशिप देता है।
-
इसके साथ ही आपको फ्री में अपग्रेड वाउचर मिलता है, जिससे आप अपनी ट्रिप को अपग्रेड कर सकते हैं।
-
विस्तारा की फ्लाइट पर हर 100 रुपए खर्च करने पर 9 क्लब विस्तारा पॉइंट्स मिलते हैं।
लाउंज एक्सेस
-
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड लेने पर एयरपोर्ट के लाउंज का एक्सेस मिलता है।
-
इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक साल में 4 बार आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं, साल के तीन महीनों में अधिकतम 2 बार इसका लाभ मिलेगा।
-
देश के एयरपोर्ट पर स्थित लाउंज में आप साल में 8 बार फ्री में विजिट कर सकेंगे। हर तीन महीने में अधिकतम 2 बार इसका लाभ मिलेगा।
जन्मदिन पर खास उपहार
-
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड आपके जन्मदिन पर खास उपहार देता है।
-
इस दिन इस कार्ड से हर 100 रुपए खर्च करने पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
-
आप इसका फायदा जन्मदिन के एक दिन पहले, जन्मदिन पर और जन्मदिन के एक दिन बाद तक उठा सकते हैं।
गोल्फ कोर्स का एक्सेस
-
यदि आपके पास एसबीआई प्राइम मास्टरकार्ड क्रेडिट कार्ड है तो आपको भारत के चुनिंदा गोल्फ कोर्स में 4 राउंड का फ्री ग्रीन फीस एक्सेस मिलेगा। साथ ही गोल्फ गेम पर 50% तक की छूट भी मिलती है।
होटल में छूट
-
यदि आपके पास एसबीआई प्राइम मास्टरकार्ड क्रेडिट कार्ड है, तो आपको ललित होटल में कमरे बुक करने और खाने-पीने पर 15% तक की छूट मिलेगी।
कार रेंट में छूट
-
यदि आपके पास एसबीआई प्राइम वीज़ा क्रेडिट कार्ड है, तो आप हर्ट्ज कार के रेंट पर 10% तक और एविस कार के रेंट पर 35% तक की बचत कर सकते हैं। दुनिया की 900 से अधिक लग्जरी होटलों में यह सुविधा मिलती है।
डाइनिंग ऑफर
-
यदि आपके पास एसबीआई प्राइम अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड है, तो आप अमेरिकन एक्सप्रेस डाइनिंग प्लेटफॉर्म के जरिए डायनिंग में 25% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं, वो भी अपने ही शहर में।
दुनिया में कहीं भी उपयोग करें
-
आप एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड का उपयोग दुनिया में कहीं भी कर सकते हैं।
-
इसका उपयोग दुनिया के 24 मिलियन से अधिक आउटलेट्स पर किया जा सकता है। भारत में इसके 3,25,000 से अधिक आउटलेट्स हैं।
एयर एक्सीडेंट लायबिलिटी कवर
-
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड धारकों को 50 लाख का एयर एक्सीडेंट लायबिलिटी कवर मिलता है। किसी दुर्घटना की स्थिति में यह आपको और आपके परिवार को फाइनेंशियल सिक्योरिटी देता है।
फ्रॉड लायबिलिटी कवर
-
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड लेने पर 1 लाख रुपए का फ्रॉड लायबिलिटी कवर भी मिलता है।
-
इसका लाभ आप नुकसान की रिपोर्ट करने से 48 घंटे पहले से लेकर नुकसान की रिपोर्ट करने के 7 दिन बाद तक ले सकते हैं।
इमरजेंसी कार्ड रिप्लेसमेंट
-
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड लेने पर आपको इमरजेंसी कार्ड रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलती है। यदि आपका कार्ड कहीं गुम जाता है, तो आप आसानी से दूसरा कार्ड ले सकते हैं। यह सुविधा केवल वीज़ा और मास्टरकार्ड के लिए ही उपलब्ध है।
कैश निकालना आसान
-
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड की मदद से आप दुनिया में कहीं से भी कैश निकाल सकते हैं। यह सुविधा 1 मिलियन से अधिक वीज़ा, मास्टरकार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस एटीएम पर मिलती है।
बिल भरने की सुविधा
-
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के जरिए आप अपने बिजली, टेलीफोन, मोबाइल और अन्य बिलों को आसानी से भर सकते हैं।
ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर
-
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड होने पर आप अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड का बिल इससे भर सकते हैं।
Conclusion
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड आपको कई लाभ और सुविधाएं देता है। फिर भी इससे खर्च करने की एक लिमिट होती है। ऐसे में यदि आपको अतिरिक्त पैसों की ज़रूरत हो तो आप मनीव्यू (Moneyview) एप से 10 लाख रुपए तक का लोन घर बैठे ले सकते हैं। आप मनीव्यू (Moneyview) से भी 3 लाख रुपये लिमिट तक के क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। अधिक जानकारी या HDFC बैंक द्वारा पॉवर्ड मनीव्यू (Moneyview) की क्रेडिट कार्ड लेने के लिए मनीव्यू (Moneyview) के वेबसाइट या एप्प पर जाएँ।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड का एनुअल चार्ज 2,999 रुपए + टैक्स है। इतना ही चार्ज इसे हर साल रिन्यूअल कराने में लगता है।
यदि आपका एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड गुम जाए, तो इसे तुरंत ब्लॉक करा दें। आपको एसबीआई कार्ड हेल्पलाइन नंबर 18601801290 या लोकल एसटीडी कोड के साथ 39020202 पर कॉल करके इस बात की जानकारी देनी चाहिए।