आजकल लगभग सभी के पास स्मार्टफ़ोन है और हम सब ये जानते हैं कि ये स्मार्टफ़ोन बिना इंटरनेट के किसी काम का नहीं है। पेमेंट, शॉपिंग, गेमिंग से लेकर एंटरटेनमेंट तक सब चीज इंटरनेट की मदद से ही की जा सकती है।
जब भी हम अपने फोन का रिचार्ज करते हैं तो टेलीकॉम कंपनी की तरफ से हर एक यूजर को डाटा की एक लिमिट दी जाती है। यह लिमिट कभी-कभी प्रतिदिन के हिसाब से होती है और कई बार महीने भर के लिए भी आपको एक निश्चित लिमिट दिया जाता है। दिक्कत तब आती है जब कोई जरूरी काम करते हुए आपका यह डाटा खत्म हो जाए। ऐसे में यूजर को इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए फिर से डाटा का रिचार्ज करना पड़ता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना रिचार्ज किये और बिना किसी पेमेंट के भी फटाफट से डाटा का रिचार्ज कर सकते हैं। बहुत सी टेलीकॉम कंपनी आपको डाटा लोन पर लेने का विकल्प भी देती हैं। Jio हमेशा से अपने यूजर्स को अलग-अलग और बहुत ही बेहतरीन स्कीम देते आया है और डाटा लोन लेना भी जिओ की एक बहुत अच्छी पहल है। इसमें कुछ चंद मिनट में ही आपके इंटरनेट की कनेक्टिविटी फिर से शुरू हो जाती है। इस सुविधा के माध्यम से 2 GB Data loan तुरंत ले सकते हैं।
आज हम आपको बताएंगे कि Jio se data loan kaise le?
Jio कंपनी की तरफ से अपने यूजर्स को यह सुविधा काफी पहले से ही दी जा रही है। आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन ही काम करते हैं और ऐसे में इंटरनेट का बिना किसी रुकावट के चलना बेहद ज़रूरी है। ऐसे में अगर आपका डाटा खत्म हो जाता है तो बहुत परेशानी हो सकती है। लेकिन Jio ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक बहुत ही अच्छी स्कीम रखी है जिसमें आप My Jio App के माध्यम से लोन ले सकते हैं।
यहाँ पर एक बात जानना बेहद ज़रूरी है कि आप यह डाटा लोन तभी ले सकते हैं जब आपकी वर्तमान डाटा लिमिट खत्म हो गई हो। अगर आपका वर्तमान उत्तर अभी मौजूद है तो आपको यह इमरजेंसी डाटा लोन नहीं दिया जाता है।
जैसा कि बताया गया है कि आप My Jio App के माध्यम से यह डाटा लोन ले सकते हैं। इसे लेने का तरीका बेहद सरल है और Jio से डाटा लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने है:।
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में MyJio App डाउनलोड करना है। एंड्राइड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए यह एप्लीकेशन उपलब्ध है।
एक बार एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है और फिर फ़ोन की स्क्रीन के बाएँ कोने पे जो आइकॉन दिखे उसपर क्लिक करना है।
मेनू में जाकर आपको Mobile Services के ऑप्शन पर क्लिक करते हुए ‘Emergency Data Loan’ सेक्शन पर जाना है।
इसके बाद आप Emergency Data Loan के अंदर दिए गए विकल्प में जाकर ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
यह करने के बाद आपको ‘Get Emergency data’ का विकल्प दिखाई देगा, आपको उसपर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके फ़ोन में यह डाटा एक्टिवेट हो जाता है।इमरजेंसी डाटा लोन लेते समय आपको किसी भी तरह का भुगतान करने की ज़रुरत नहीं होती है।
इसी तरह से अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो Moneyview आपको 5000 से 10 लाख तक का instant loan देता है. इस लोन का अप्रूवल आपको 10 मिनट के अंदर अंदर ही मिल जाता है.
जब भी आप किसी भी तरह का लोन लेते हैं तो एक निर्धारित समय के बाद उसका भुगतान करना ज़रूरी है। Jio डाटा लोन में भी कुछ इसी तरह की सुविधा दी गई है। Jio से लिए गए डाटा लोन की पेमेंट आपको तुरंत नहीं करनी पड़ती है लेकिन आगे चलकर आपको इस लोन के अमाउंट का भुगतान करना होता है।
लोन की पेमेंट भी आप एप्लीकेशन के माध्यम से ही कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करना है:
सबसे पहले MyJio ऐप ओपन कर लें।
आप इसके बाद एप्लीकेशन में दिए गए मैन्यू आइकन पर क्लिक करें और वहां से ‘Emergency Data Loan’ सेक्शन में जाएं।
इसके बाद ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
‘Emergency Data Loan’ सेक्शन में आपको वह अमाउंट देखने को मिलेगा जिसका आपको भुगतान करना है।
लोन की पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट के कई तरीके दिए गए हैं।किसी भी ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते हुए आप इस लोन अमाउंट का भुगतान कर सकते हैं।
यहाँ पर एक बात ध्यान में रखने की ज़रूरत है कि अगर यूजर अपने पुराने लोन अमाउंट का भुगतान नहीं करता है तो कंपनी की तरफ से उसे दुबारा डाटा लोन नहीं दिया जाता है।
साथ ही, यह लोन न चुकाने पर कंपनी के द्वारा यूजर पर लीगल एक्शन भी लिया जा सकता है।
प्रीपेड यूजर Jio के इस डाटा लोन सर्विस का फायदा ले सकते हैं। इसमें कंपनी की तरफ से आपको अपना निर्धारित डाटा खत्म हो जाने पर इमरजेंसी में एप्लीकेशन के माध्यम से डाटा लोन पर दिया जाता है। लोन लेते समय आप 2 GB तक डाटा लोन ले सकते हैं और आपको उसे समय इससे जुड़ा हुआ किसी भी तरह भुगतान करने की ज़रूरत नहीं होती है।
अगर आप एप्लीकेशन के माध्यम से डाटा लोन नहीं लेना चाहते हैं तो जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए डाटा लोन लेने की सुविधा को नंबर के माध्यम से भी उपलब्ध करवाया है। *511# और 1299 ऐसे ही दो नंबर है जिनकी मदद से आप डाटा लोन ले सकते हैं।
आपको अपने Jio नंबर से यह नंबर डायल करते हुए डाटा लोन के लिए अप्लाई करना होता है। नंबर डायल करने के बाद आप पूछे गए विकल्प बता सकते हैं और डाटा लोन तुरंत आपके अकाउंट में आ जाएगा।
देश की सबसे बड़ी और जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी Jio अपने यूजर्स को अलग-अलग तरह की सेवाएं समय-समय पर देती रहती है और जिओ डाटा लोन भी वैसी ही एक सर्विस है।इस सर्विस से लोगों के अचानक डाटा खत्म हो जाने से जुड़ी हुई परेशानियां कम हुई है और आप इस सर्विस के माध्यम से किसी भी समय तुरंत हाई स्पीड इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं।
आपका फोन में पहले से जियो रिचार्ज जितने समय के लिए वैलिड है उतने ही समय के लिए यह इमरजेंसी डाटा लोन भी वैलिड रहता है।.
*511# और 1299 ऐसे ही दो नंबर है जिनकी मदद से आप डाटा लोन ले सकते हैं।.
आप MyJio एप्लीकेशन के माध्यम से यह लोन ले सकते हैं।
आप MyJio एप्लीकेशन पर जाकर इस लोन का भुगतान कर सकते हैं और साथ ही एक बात का ध्यान रखें कि जब तक आप पिछले लोन का भुगतान नहीं करते हैं तब तक आप नया डाटा लोन नहीं ले सकते हैं।
Thank you. Your feedback is important to us.