पर्सनल लोन एप्स

अपने लिए कार या घर खरीदना हो या फिर बच्चों की पढ़ाई और शादी हो, कारण कई हो सकते हैं जिनके लिए आपको पर्सनल लोन लेने की ज़रूरत पड़ सकती है. साथ ही लोन लेते समय हर कोई चाहता है कि उन्हें बिना किसी झंझट के आसानी से लोन मिल जाए. क्या आपको लोन की ज़रूरत है?

अगर हां! तो आइए जानते हैं कि कैसे आप बिना परेशानी की आसान किस्तों पर पर्सनल लोन ले सकते हैं.

मनी व्यू एप्प- भारत की सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन लोन एप्प:

अगर आपको किसी भी तरह की फाइनेंसियल मदद की ज़रूरत है तो लोन लेना आपका हक़ है और सबसे अच्छा तरीका भी. मनी व्यू एप्प की मदद से आप भारत में कहीं भी रहकर बिना किसी झंझट के 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं.

मनी व्यू एप्प के फायदे:

मनी व्यू एप्प आपके लोन लेने की पूरी प्रक्रिया को बेहद सरल कर देती है. इसके कुछ बेहतरीन फीचर कुछ इस तरह से हैं;

  • इस एप्प के जरिये आप केवल 2 मिनट के अंदर अंदर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • आप अपने लोन के भुगतान के समय 5 साल तक रख सकते हैं जिसकी वजह से आपको EMI भी कम पड़ती है और भुगतान के लिए अच्छा खासा समय भी मिल जाता है.
  • आप 5,000 से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं.
  • एक बार आपकी एप्लीकेशन स्वीकृत होने पर 24 घंटे के अंदर ही पैसा आप तक पहुंच जाता है.
  • लोन लेने की सारी प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से होती है और आपको एक भी पेपर वर्क करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है.

क्या रहेंगे इंटरेस्ट रेट और बाकि के चार्जेज;

मनी व्यू ऐप में ब्याज दर प्रति माह 1.33% से शुरू होती है और साथ ही स्वीकृत ब्याज के लिए प्रोसेसिंग फीस 2% से शुरू होती है. इसके अलावा और कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है और साथ ही मनी व्यू की टीम हमेशा आपके सवालों के जवाब देने के लिए तैयार रहती है.

मनी व्यू एप्प के जरिये लोन अप्लाई करने का तरीका;

मनी व्यू एप्प के जरिये आप 4 स्टेप्स में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.;

चेक करें की आप लोन के लिए योग्य हैं या नहीं

आप कितना पैसा लोन में ले सकते हैं ये आप एप्प के जरिये 2 मिनट में पता लगा सकते हैं

अपना लोन प्लान चुनें

एप्प में दिए गए ऑप्शन में से अपने लोन अमाउंट और लोन का भुगतान समय आदि चुन सकते हैं

मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें

लोन के लिए KYC और बैंक स्टेटमेंट अपलोड करें

24 घंटे में पाएं लोन की राशि

ऊपर वाले तीन स्टेप्स करने के बाद केवल आपको आराम करना है और एक बार एप्लीकेशन स्वीकृत होने पर आपके अकाउंट में पैसा 2 घंटे के अंदर अंदर आ जाता है

कुछ बातें जो आपको मनी व्यू एप्प इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखनी है:

आप किसी भी तरह की पार्ट पेमेंट नहीं कर सकते हैं, हालांकि आप अपनी पहली 3 EMI के बाद पूरा लोन अमाउंट एक साथ दे सकते हैं.

  • एक बार अगर आप EMI नहीं दे पाते हैं तो आपकी ब्याज दर बढ़ कर 2% हो जाती है.
  • आपकी उम्र 21 से 57 साल के बीच होना अनिवार्य है.
  • आपका CIBIL score 600 एंड experian score 650 या उससे ज्यादा होना चाहिए.
  • आपकी सालाना सैलरी 15,000 तक होना ज़रूरी है, हालांकि अगर आपका क्रेडिट स्कोर पहले से ही 675 है तो आपकी सैलरी 13,500 होने पर भी आपको लोन दिया जा सकता है.
  • अगर आप सेल्फ एम्प्लोयेड हैं तो आपकी सैलरी 15,000 होना अनिवार्य है.

एक बार जब आप आवश्यक दस्तावेज जमा कर लेते हैं, तो आप मनी लोन ऐप के माध्यम से अपने लोन एप्लीकेशन का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं। किसी भी तरह का सवाल होने पर , आप हमारे फोन: 080 6939 0476 और ईमेल: care@moneyview.in पर संपर्क कर सकते हैं.

तो देर ना करें और अभी मनी व्यू एप्प डाउनलोड करें और फटाफट अपने लोन के लिए अप्लाई कर दें.

Was this information useful?

300 characters allowed (alphanumeric and special characters such as comma, full stop, @, ", &)

Thank you. Your feedback is important to us.

loan_insights_page_leads,loan_insights_page_leads_footer_stickybar_best-personal-loan-apps

Apply for personal loan

+91
Green Tick Success

Thank you for your interest!

We will reach out to you shortly