कई बार हम ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं, जब हमें अर्जेंट कुछ पैसों की ज़रूरत होती है। महीने के आखिर में अक्सर ऐसा होता है। ऐसी स्थिति में Moneyview एप आपकी मदद कर सकता है। Moneyview एप 5000 रुपए का लोन तुरंत देता है। यदि कभी आपके साथ भी ऐसी स्थिति बने तो आप Moneyview एप से तुरंत लोन ले सकते हैं। आइए जानते हैं 5000 ka loan kaise le?


कौन ले सकता है 5,000 का लोन?

यदि आप Moneyview एप पर तुरंत 5,000 रुपए का लोन लेना चाहते हैं, तो आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए -

आपकी उम्र

मासिक इनकम

इनकम का सोर्स

क्रेडिट स्कोर

इन पात्रता मापदंड को पूरा करने पर आप Moneyview एप से तुरंत ही घर बैठे 5000 का लोन ले सकते हैं।

5,000 का लोन लेने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट

यदि आप Moneyview एप से 5,000 का लोन लेना चाहते हैं, तो आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए, ताकि आपको तुरंत लोन मिल सके।

पैन कार्ड

मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड

ऑटो डेबिट सुविधा शुरू करनी होगी

5,000 के लोन के लिए चार्ज और फीस

चार्ज और फीस राशि

ब्याज दर

प्रति वर्ष 10%

लोन प्रोसेसिंग चार्ज

स्वीकृत लोन राशि के 2% से शुरू होती है

EMI ओवरड्यू होने पर चार्ज

यदि ऐसा होता है, तो प्रतिवर्ष 24%

NACH बाउंस

हर बार 500 रुपए

5,000 के लोन पर EMI

लोन राशि ब्याज दर (प्रति वर्ष) समय (महीनों में) EMI (रुपए में)

5000

17%

12

456

5000

17%

24

247

5000

17%

36

178

5000

17%

48

144

5000

17%

60

124

5000 का लोन मिनटों में कैसे लें?

Moneyview एप पर मिनटों में 5000 रुपए का लोन लेने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा। यह बेहद आसान है। इसके पूरा होते ही लोन राशि आपके खाते में आ जाएगी।

योग्यता की जांच करें

कितना लोन, कितने समय के लिए चाहिए?

डॉक्यूमेंट अपलोड करें

लोन राशि खाते में आ जाएगी

इस प्रकार आप Moneyview एप के जरिए मिनटों में 5000 का लोन ले सकते हैं।

परिवार के साथ ट्रिप पर जाने, नई खरीदारी करने, ट्रिप के दौरान पैसे कम पड़ जाना, महीने के आखिर में पैसे खत्म हो जाना या मेडिकल इमरजेंसी आदि के दौरान 5000 का लोन आपके काफी काम आ सकता है।

Moneyview एप पर आप आसानी से और तुरंत 5000 का लोन ले सकते हैं। हालांकि ध्यान रखें अपनी क्षमता, जरूरी और योग्यता के अनुसार लोन लें और समय पर लोन चुकाना कभी न भूलें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Moneyview एप से 5000 का लोन लेने के लिए आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, क्रेडिट स्कोर आदि की जानकारी अपलोड करनी होगी।

आपके द्वारा लोन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने और जरूरी डॉक्टूमेंट अपलोड करने के 24 घंटे के अंदर लोन राशि आपके खाते में पहुंच जाती है।

Was this information useful?

300 characters allowed (alphanumeric and special characters such as comma, full stop, @, ", &)

Thank you. Your feedback is important to us.

loan_vernacular_page_leads,loan_vernacular_page_leads_footer_stickybar_5000-loan

Apply for personal loan

+91
Green Tick Success

Thank you for your interest!

We will reach out to you shortly