जाने एयरटेल (Airtel) में डाटा लोन लेने का बेहद आसान तरीका
आजकल आपका हर एक काम स्मार्टफोन के माध्यम से ही होता है।शॉपिंग करनी हो या फिर ऑफिस की मीटिंग्स, गेम खेलना हो या फिर एंटरटेनमेंट - सब चीजों के लिए आजकल स्मार्टफोन इस्तेमाल किए जाते हैं। इसके लिए ज़रूरी है कि आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट चलता रहे।
आपने भी कभी ना कभी ज़रुर महसूस किया होगा कि अगर आपके फोन में इंटरनेट की सर्विस बंद हो जाती है या फिर किसी कारण से आपका डाटा खत्म हो जाता है तो मानो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी रुक सी जाती है। डाटा खत्म हो जाने पर कई बार आपके पास दोबारा रिचार्ज करने का बैलेंस भी नहीं होता है। आपकी इस परेशानी को Airtel बहुत ही अच्छी तरह से समझता है।
टेलीकॉम मार्केट में एयरटेल एक जाना माना कंपनी है और हमेशा से यह अपने यूजर्स को अच्छी-अच्छी स्कीम देताआए हैं। एयरटेल की ऐसी ही एक बेहतरीन स्कीम है डाटा लोन।
Airtel (एयरटेल) डाटा लोन क्या है?
कोई भी काम करते समय अगर अचानक से आपका डाटा खत्म हो जाता है तो आप एयरटेल से डाटा लोन ले सकते हैं। बहुत बार ऐसा होता है कि आपके पास एकदम रिचार्ज करने के लिए पैसा या फिर इंटरनेट नहीं होता है। आपकी इसी समस्या का समाधान करने के लिए एयरटेल यह स्कीम लेकर आया है।
आप दो तरह से यह डाटा लोन ले सकते हैं:
-
Airtel Thanks app की मदद से
-
Airtel के लोन नंबर को डायल करके
एक बात ध्यान में रखें कि इस लोन को लेने से आपके सिबिल स्कोर पर किसी भी तरह का प्रभाव नहीं पड़ता है क्योंकि यह कैश लोन नहीं है, आप अगर पैसा लोन में लेना चाहते हैं तो आप Moneyview से ले सकते हैं.
एक बार में आप 100MB से 1GB तक डाटा लोन ले सकते हैं और इसका भुगतान करने के लिए आपको 5 से 7 दिन का समय दिया जाता है।
एयरटेल डाटा लोन कैसे ले?
जैसा कि पहले भी बताया गया है कि एयरटेल से डाटा लोन लेने के दो मुख्य तरीके हैं;
1. Airtel Data Loan Number
-
मोबाइल से *567*3# डायल करें।
-
बताए गए मेनू में जाकर एयरटेल डाटा लोन का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
-
इसमें आपको अलग-अलग डाटा लोन जैसे 50MB, 100MB, 200MB दिखाए जाएंगे और आप अपनी ज़रूरत के हिसाब सेलोन अमाउंट का चयन कर सकते हैं।
-
एक बार लोन अमाउंट सेलेक्ट करने के बाद आप इसे कंफर्म कर दें। कंफर्म करते ही डाटा आपके अकाउंट में आ जाएगा और आप इसके बाद इंटरनेट चला सकते हैं।
2. Airtel Thanks App का इस्तेमाल करते हुए
-
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में एयरटेल थैंक्स एप (Airtel Thanks App) को इंस्टॉल करना होगा। यह एप्लीकेशन एंड्राइडऔर ios दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है
-
एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको एप्लीकेशन में लॉगिन करना है।
-
एक बार लोग इन हो जाने के बाद आपको मेनू में से उधार या लोन का विकल्प चुनना है।
-
अपनी ज़रूरत के हिसाब से आप लोन राशि चयन कर सकते हैं।
-
अंत में जाकर उसे राशि को कंफर्म कर दें और उतना ही डाटा आपके अकाउंट में आ जाएगा।
एयरटेल डाटा लोन की वैलिडिटी
एयरटेल डाटा लोन आपको एक दिन के लिए दिया जाता है। उदाहरण के लिए अगर आप रात के 11:00 बजे यह लोन लेते हैं तो रात के 12:00 बजे इसकी वैलिडिटी खत्म हो जाएगी।
एयरटेल से डाटा लोन लेने के लिए योग्यता
अगर आप एयरटेल से डाटा लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई कुछ चीज होना अति अनिवार्य है। तभी जाकर आप एयरटेल से डाटा लोन ले सकते हैं:
-
आपके पास एयरटेल का एक एक्टिव सिम कार्ड होना चाहिए।
-
अगर आपका डाटा बैलेंस खत्म हो गया है तभी आप एयरटेल डाटा लोन ले सकते हैं।
-
अगर आप डाटा लोन लेना चाहते हैं तो बेहद ज़रूरी है कि आप पहले लिया हुआ लोन चुका दें। अगर आपने पिछले लोन का भुगतान नहीं किया है तो एयरटेल की तरफ से आपको अगला डाटा लोन नहीं दिया जाएगा।
-
एयरटेल लोन देने से पहले आपकी रिचार्ज हिस्ट्री भी चेक करता है। इसमें देखा जाता है कि आप रेगुलर रिचार्ज कर रहे हैं और उसका भुगतान भी समय पर हो रहा है या नहीं।
एयरटेल डाटा लोन से जुड़े कुछ मुख्य बिंदु
-
यह लोन आपको इमरजेंसी के समय दिया जाता है इसलिए बेहद ज़रूरी है कि इस समय पर चुका दिया जाए।
-
अगर आप पिछला लोन अमाउंट क्लियर नहीं करते हैं तो आपको अगला लोन नहीं दिया जाता है।
-
अगर आप समय पर लोन अमाउंट नहीं भरते हैं तो अगली बार रिचार्ज करने पर आपके अकाउंट से यह पैसा अपने आप कट जाता है।
-
यह सुविधा एयरटेल द्वारा केवल अपने प्रीपेड यूजर्स को ही दी गई है।
सेवा |
जानकारी |
सेवा का नाम |
एयरटेल डाटा लोन |
वैलिडिटी |
एयरटेल के प्रीपेड यूजर |
डाटा लोन की मात्रा |
50 MB से 1000 MB तक |
सर्विस टैक्स |
10 से 15% |
लोन लेने का तरीका |
*567*3# डायल करें या एयरटेल थैंक्स एप पर जाएं |
भुगतान का तरीका |
अगले रिचार्ज पर ऑटोमेटिक कट जाता है |
एयरटेल डाटा लोन के लिए कस्टमर केयर की सर्विस
एयरटेल डाटा लोन से जुड़ी हुई किसी भी तरह की समस्या के लिए कस्टमर केयर के नंबर जारी किए गए हैं;
नंबर- 121 या 198
वेबसाइट- airtel.in
Conclusion
अगर किसी भी कारण से आपका डाटा लोन खत्म हो गया है तोआप एयरटेल के डाटा लोन की सुविधा ले सकते हैं। एयरटेल ने यह स्कीम खास तौर पर अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए जारी की है। इसमें आपको एक बात केवल ध्यान में रखने की ज़रूरत है कि आप जब भी डाटा लोन लेते हैं तो उसे समय पर चुकाना ना भूलें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
कोई भी प्रीपेड यूजर यह डाटा लोन ले सकता है।
इसमें आप 50 MB से लेकर 1 GB तक डाटा लोन में ले सकते हैं।
डाटा लोन आपके अगले रिचार्ज में ऑटोमेटिक तौर पर काट लिया जाता है।
लोन की राशि के हिसाब से आपको 10 से 15% तक सेवा शुल्क देना पड़ता है।